देता हूं शुभकामना
देता हूं शुभकामना,
मंगलमय नववर्ष की।
खुशियों के शैलाब की,
अमन चैन और हर्ष की।।
नाइंसाफी का मान घटाएं,
न्यायी का कद ऊंचा हो ।
विद्वानों की पूजा होऔर,
गाथा उनके संघर्ष की ।।
देता हूं शुभकामना......!!
फूल खिले हैं गलियों में और,
रंग चढ़ा है कलियों पर ।
झूम रही है डाली-डाली ,
पवन बहे आदर्श की।।
देता हूं शुभकामना......!!
सबके दिल में फूल खिलाएं।
हर्षित हो सब गाथा गाएं,
सफलता के उत्कर्ष की ।।
देता हूं शुभकामना ,
मंगलमय नववर्ष की।
खुशियों के शैलाब की,
अमन चैन और हर्ष की।।
✍️ सूर्य कुमार अर्कवंशी
(सहायक अध्यापक)
ग्राम -मोहकामगंज
रामगढ़ सीतापुर
Mob 9794251415
8887976100